मप्र विस चुनाव: प्रदेश में 51 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार, फिर भी ‘मामा’ कहते हैं कुपोषण मेरे लिए कलंक- राज बब्बर

Share

भोपाल, 14 नवंबर (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने मंगलवार को राजधानी स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज 14 नवंबर चाचा नेहरू का जन्मदिन और बाल दिवस होता है लेकिन दुर्भाग्य है आज जहां मैं इस प्रदेश में आया हूं वहां पर 66- 67 लाख बच्चे यानि पूरे प्रदेश में 51 प्रतिशत कुपोषण की वजह से या तो अपनी जिंदगी खो बैठते हैं या वह बौने ही रह जाते हैं और यहां 18 साल से जो एक ही व्यक्ति राज कर रहा है वो यह कहता है कि कुपोषण मेरे माथे पर कलंक है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पिछली बार जब मैं आया था मैंने सुना था अब मेरी समझ में नहीं आता है, कि वह कलंक मामा की वजह से कलंक है या कुपोषण की वजह से कलंक है।

राज बब्बर ने बताया कि पिछली बार मैं 2018 में यहां आया था, जो माहौल मुझे जनता में दिखा तो मुझे लगा था कि माहौल में जोश है, कि लोग नहीं चाह रहे थे कि बीजेपी की सरकार आए और वाकई वह जोश लोगों में नजर आया था। तत्पश्चात उसका परिणाम भी यह हुआ कि उनकी सरकार नहीं बनी, लेकिन छद्म तरीके से, कृत्रिम तरीकों से, छल से किसी भी तरह से सरकार बनाकर दोबारा से जो कुपोषण का कलंक लेकर घूम रहे हैं फिर भी उनको दोबारा से मुख्यमंत्री बना दिया गया।

इस बार फिर मप्र में बदलाव की लहर चल रही है

बब्बर ने कहा कि मैं दावे के साथ में कह सकता हूं कि मध्यप्रदेश में यह जो बदलाव की लहर चल रही है, भाजपा की सरकार इस बार नहीं बनेगी और मेरे कहने से क्या है, जब राहुल गांधी बोलकर चले ही गए हैं, राहुल गांधी ने जब-जब भी जो कहा है वह सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 150 से कम सीट नहीं आएंगी। मैं कहता हूं कि सीट बढ़ ही जाएगी 150 से कम होने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। आपने पिछले बार महाराष्ट्र की सरकार गिरा दी, उसको तोड़फोड़ करके तोड़ दी, सरकार छीन ली, पैसे के बल पर धन के बल पर महाराष्ट्र की सरकार आपने तोड़ी है और भाजपा ने धन के बल पर यहां भी तोडी है।