03HREG47 भोपाल: भारत भवन में फिल्म चिल्लर पार्टी का प्रदर्शन आज
भोपाल, 3 जून (हि.स.)। बहुकला केंद्र भारत भवन में इन दिनों बाल फिल्म समारोह चल रहा है। इस समारोह के अंतर्गत शनिवार की शाम को फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ का प्रदर्शन किया जाएगा।
भारत भवन के छवि प्रभाग द्वारा 1 जून से बाल फिल्म समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन बाल फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस कड़ी शनिवार को शाम 7 बजे से बाल फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ का प्रदर्शन किया जाएगा। दो घंटा, 06 मिनट की इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी और विकास बहल हैं। फिल्म प्रदर्शन का यह कार्यक्रम बच्चों के लिए नि:शुल्क है।