यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर छ: रेलगाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

Share

20HREG16 यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर छ: रेलगाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

– उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 20 मई (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा छ: रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12053 हरिद्वार अमृतसर एक्सप्रेस और रेलगाड़ी संख्या 12054 अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस में 26 मई को द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। रेलगाड़ी संख्या 14318 देहरादून-इंदौर में 20 मई से 26 मई तक एक स्लीपर कोच, रेलगाड़ी संख्या 14317 इंदौर-देहरादून में 20 मई से 26 मई तक एक स्लीपर कोच, रेलगाड़ी संख्या 14310 देहरादून- उज्जैन में 23 मई से 24 मई तक और रेलगाड़ी संख्या 14309 उज्जैन-देहरादून में 24 मई से 25 मई तक एक स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा।