06HREG53 लखनऊ : हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने उतारा
लखनऊ, 06 मई (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद उतार लिया है।
थाना प्रभारी राना राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें क्षेत्र के लोगों से सूचना मिली कि एक युवक जो नग्न अवस्था में है वो हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया है। इस सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से उसे उतार लिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में युवक का नाम जनपद प्रयागराज के करनाल गंज निवासी रोहित पाल बताया जा रहा है। वो मानसिक तौर पर बीमार दिख रहा है, वो यहां पर कैसे आया है। इन सबके बारे में परिवार के आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल जांच की जा रही है।