31 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में पांच जून को सजा पर फैसला

Share

22HLEG4 31 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में पांच जून को सजा पर फैसला

-बांदा जेल से मुख्य आरोपी माफिया मुख्तार अंसारी वीसी के जरिए पेश

वाराणसी, 22 मई (हि.स.)। बांदा जेल में बंद माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। 31 साल पुराने चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी की सजा पर फैसला 05 जून को होगा।

सोमवार को विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट अवनीश गौतम की अदालत में सुनवाई के दौरान विचाराधीन चर्चित हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ने 31 पन्नों में लिखित बहस दाखिल की। इस दौरान अभियोजन और बचाव पक्ष में बहस हुई। इस मामले में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी वर्चुअल अदालत में पेश हुए। इसके पहले इस हत्याकांड के वादी मृतक अवधेश राय के छोटे भाई प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के नेता अजय राय के अधिवक्ता ने 36 पेज की बहस दाखिल करते हुए आरोपी पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी को दोषी करार दिए जाने की अदालत से गुजारिश की थी।

उल्लेखनीय है कि चेतगंज थाना के ठीक सामने लहुराबीर महामंडल नगर में तीन अगस्त 1991 को दिनदहाड़े अवधेश राय को उनके घर के पास गोलियों से छलनी कर दिया गया था। चर्चित घटना में मृतक के भाई पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम अब मरहूम, राकेश न्यायिक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।