खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल रैली का मेरठ में भव्य स्वागत

Share

22HREG74 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल रैली का मेरठ में भव्य स्वागत

मेरठ, 22 मई (हि.स.)। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के प्रचार के लिए मेरठ पहुंची मशाल रैली का दूसरे दिन सोमवार को भी भव्य स्वागत किया गया। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में मशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और गौतमबुद्ध नगर में 25 मई से पांच जून तक आयोजित होंगे। इन गेम्स के प्रचार के लिए मशाल रैली दो दिन तक मेरठ में प्रचार कर रही है। सोमवार को दूसरे दिन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम से जिलाधिकारी दीपक मीणा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में कई स्कूलों के विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। स्टेडियम में मशाल रैली का भव्य स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि खेलों के जरिए मनुष्य का सर्वांगीण विकास संभव है। मशाल रैली को लेकर बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल जागृति विहार और बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डी ब्लॉक शास्त्रीनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेेंद्र पाल सिंह, क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी आदि उपस्थित रहे।