उत्तराखंड: चार आईएएस मसूरी एलबीएस में ले रहे हैं एमसीटीपी प्रशिक्षण

Share

12HNAT3 उत्तराखंड: चार आईएएस मसूरी एलबीएस में ले रहे हैं एमसीटीपी प्रशिक्षण

देहरादून, 12 मई (हि. स.)। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) उत्तराखंड शासन के सचिव (स्वास्थ्य) आर राजेश कुमार सहित चार अधिकारी मिड करियर ट्रेनिंग (एमसीटीपी) के लिए लाल बहादुर शास्त्री अकादमी (एलबीएस) मसूरी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 02 जून तक चलेगा।

सचिव कार्मिक शैलेश बगोली के अनुसार सचिव चंद्रेश यादव, सुरेंद्र नारायण पांडेय, आर राजेश कुमार और विनोद कुमार सुमन को मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम (एमसीटीपी) में शामिल होन के लिए रिलीव किया गया है। आठ मई से शुरू हुआ यह कार्यक्रम दो जून तक प्रस्तावित है।

इसी सेवाकालीन प्रशिक्षण के आधार पर जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड, सुपर टाइम स्केल और इंक्रीमेंट तय होता है। प्रशिक्षण के बिना अधिकारी करियर के दौरान मिलने वाले फायदों का लाभ नहीं ले पाएंगे।