अनूपपुर: छात्रा ने सहायक प्राध्यापक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, थाने में की शिकायत

Share

28HREG254 अनूपपुर: छात्रा ने सहायक प्राध्यापक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, थाने में की शिकायत

अनूपपुर, 28 मई (हि.स.)। महाविद्यालय की छात्रा ने अपने ही सहायक अध्यापक पर छेडछाड का अरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा ने आरोप लगाया हैं कि सहायक अध्यापक कमलेश कुमार चावला पकड़कर सुनसान कमरे में ले जाकर उसके सीने एवं अन्य जगह पर हाथ लगाए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच कर कर रही है। महाविद्यालीन छात्रों ने इसकी शिकायत पहले अपने महाविद्यालय के प्राचार्य से की।

छात्रा ने रविवार को थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में बीकॉम सेकंड ईयर की नियमित छात्रा है। शनिवार को महाविद्यालय में अपना रोल नंबर देखकर परीक्षा देने परीक्षा कक्ष में जा रही थी तभी सहायक प्राध्यापक कमलेश कुमार चावला ने जबरन उसका हाथ पकड़कर सुनसान कमरे में खींच कर ले जाने लगे और शरीर के निजी हिस्सोंब को छूने की कोशिश करने लगे। सीने में भी हाथ लगाया जब छात्रा ने इसका विरोध कर चिल्लाने लगी, तभी उसी महाविद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र उसके बचाव में आया जब वह वहां पहुंचा तो सहायक प्राध्यापक पीड़ित का हाथ पकड़ा हुआ था। जिसके बाद छात्र ने सहायक अध्यापक से छात्रा को बचाया।

छात्रा ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि इससे पूर्व भी सहायक अध्यापक छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करते रहे हैं मुझ पर बीते 2 महीनों में बुरी नजर रखते थे। सड़क पर मुझे आते जाते देख लिफ्ट देने की बात करते थे। साथ ही किसी न किसी बहाने से छात्र के पास आकर छात्र के शरीर को छूने की कोशिश करते थे। छात्रा ने बताया कि इस घटना के बाद वह काफी आहत है भविष्य में भी ऐसी कोई घटना न हो जिसके लिए उसने कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।