23HREG33 अवैध हथियार के साथ मंहगा पडा रील वनाना
इन्दरगढ, 23 मई (हि.स.)। दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार असमाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान में जिगना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ रील वनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले को घटना के कुछ घण्टों बाद ही गिरफ्तार कर लिया ।
थाना प्रभारी जिगना भास्कर शर्मा ने इस संबंध में बताया कि एक व्यक्ति द्वारा अवैध हथियार के साथ रील वनाकर सोशल मीडिया पर लोड करने का वीडियो पुलिस को मिला था। वीडियो बनाए जाने के छह घंटे बाद पुलिस की जानकारी में आया कि इस तरह का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है । पुलिस के साइबर क्राइम विभाग की मदद से वीडियो लोड करने वाले की पहचान नीतेश पुत्र रमेश यादव (24) निवासी राजपुर के रूप में की गई । जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपित को मय अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर अप कृ 142/ 23 धारा 25(1)ए में आयुध अधिनियम के तहत नामजद कर प्रकरण विवेचना में लिया है ।