रतलाम : जल जीवन मिशन की नल जल योजना से बदल गई है जिंदगी

Share

28HREG348 रतलाम : जल जीवन मिशन की नल जल योजना से बदल गई है जिंदगी

रतलाम, 28 मई (हि.स.)। जिले के सैलाना विकासखंड की सांसर पंचायत के पिपली पाड़ा ग्राम में लगभग 58 घर हैं करीब 278 व्यक्तियों की आबादी में अब नल से जल मिल गया है । योजना से पूर्व दूरस्थ हैंडपंप कुओ से पानी लाने की बड़ी समस्या थी महिलाओं का पानी लाने के लिए घर से दूर जाना पड़ता था जिसमे आधा दिन खत्म हो जाता।

बच्चो को घर पर अकेला छोडऩा पड़ता था, रोजगार हेतु नही जा पाते थे, खाना बनाने मे देर हो जाती थी, स्नान नही कर पाते थे ग्राम की मुन्नीबाई, हेमराज एवं पारो कैलाश मेडा बताया विगत एक वर्ष से जल जीवन मिशन की नलजल योजना से आराम हो गया है । अब घर पर ही पर्याप्त मात्रा में नल से जल मिल रहा हैै।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार आनंद व्यास ने बताया कि पिपली पाड़ा के ग्रामवासी प्रतिमाह जलकर की राशि एकत्रित करते हैं और योजना का संचालन संधारण करते हैं । नलचालक योजना को चालू बन्द करता है।

सहायक यंत्री नरेश कुवाल के अनुसार योजना नलकूप आधारित बनाई गई जिसमे आबादी मे पाइप लाइन बिछाकर नल कनेक्शन देकर पानी पहुचाया जा रहा हे।