28HREG312 सेवाभाव के साथ समग्र विकास राज्य सरकार का ध्येयः ऊर्जा मंत्री तोमर
– ऊर्जा मंत्री ने वार्ड 13 में लगभग 1.20 करोड रुपये की लागत के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण
ग्वालियर, 28 मई (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सेवाभाव के साथ क्षेत्र का समग्र विकास प्रदेश सरकार का ध्येय है। सरकार का संकल्प है कि विकास की धारा निरंतर बहती रहे। प्रदेश सरकार ने जो कहा है, उसे पूरा किया है। साथ ही सीवर, साफ-सफाई व विद्युत की समस्याओं का निराकरण तत्परता से जा रहा है।
ऊर्जा मंत्री तोमर रविवार को शहर के वार्ड 11 व 13 में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान आंगनवाडियों में पहुंचकर लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर शुरू हुई लाड़ली बहना योजना के तहत सभी पात्र बहनों के खाते में 10 जून से एक-एक हजार रुपये डाले जाएंगे।
उन्होंने वार्ड 13 स्थित खिडकी मोहल्ला में लगभग 1 करोड़ 20 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण हुआ। जिसमें रामद्वारा अखाडा खिडकी मौहल्ला सामुदायिक भवन मरम्मत कार्य लागत 5 लाख 38 हजार, एक एलटी पोल लागत 45 हजार, होरीपुरा खिडकी मौहल्ला एवं कोटावाला मौहल्ला में सीसी फ्लोर एवं नाली निर्माण कार्य लागत 18 लाख 10 हजार, पीडी कॉन्वेंट स्कूल से दिलीप सिकरवार तथा ब्रहम कुमारी आश्रम खिडकी मौहल्ला तक सीसी फ्लोर एवं नाली लागत 11 लाख 28 हजार, गंज से होरीपुरा बीडी कारखाना तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य लागत 17 लाख 37 हजार, 11 केव्ही प्रेमनगर फीडर पर एचटी केबिल कार्य लागत 3 लाख 82 हजार रुपये, शैलेन्द्र पेंटर राधा कृष्ण स्कूल एवं काशीराम की धर्मशाला वाली गली में सीसी रोड व नाली लागत 13 लाख 96 हजार, रेती फाटक सामुदायिक भवन से पवन उपाध्याय से दिनेश भटनागर तक एवं खारा कुआ होते हुए संजू राठौर वाली गली में सीसी एवं नाली निर्माण कार्य लागत 26 लाख 40 हजार एवं 5 लाख 66 हजार रुपये की लागत से रेती फाटक सामुदायिक भवन की मरम्मत कार्य का भूमि पूजन शामिल है।
इसके साथ ही वार्ड 11 गोसपुरा नम्बर-2 में खाराकुआ के पास सीसी रोड कार्य लागत 10 लाख 45 हजार रुपये एवं 6 लाख 98 हजार रुपये की लागत से बाबा जानकी दास की बगिया एवं किरार प्लाजा पर सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनमोहन पाठक, पार्षद ज्योति दिनेश सिकरवार, पार्षद अनीता रत्नाकर, केके कुशवाह, महेश गौतम, रामअवतार बैस, सुनील किरार, गुड्डू रत्नाकर, देवू पाल एवं जिला प्रशासन, निगम व विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।