मप्रः भाजपा नेताओं ने दिव्यांग बच्चों एवं खिलाड़ियों के साथ सुना ‘मन की बात’ कार्यक्रम

Share

28HREG318 मप्रः भाजपा नेताओं ने दिव्यांग बच्चों एवं खिलाड़ियों के साथ सुना ‘मन की बात’ कार्यक्रम

भोपाल, 28 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 101 वें संस्करण का रविवार को प्रसारण हुआ। प्रदेश भर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम को सुना। भोपाल में मध्य विधानसभा के बूथ क्रमांक 161 स्थित भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने दिव्यांग बच्चों एवं खिलाड़ियों के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह, प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी एवं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष वंदना जाचक ने दिव्यांग बच्चों एवं खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।