05HINT12 नेपाल हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सह पायलट की मौत, चार काठमांडू में भर्ती
काठमांडू, 05 मई (हि.स.)। नेपाल के संखुवासभा जिला में शुक्रवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल सह पायलट भाविन गुरुंग की इलाज के दौरान मौत हो गई। चार अन्य घायलों का इलाज काठमांडू में चल रहा है।
जिला पुलिस कार्यालय संखुवासभा के प्रवक्ता भुवनबाबू खड़का ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर सिमरिक एयर का था, जो अपर अरुण हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के सिलसिले में अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि हेलीकॉप्टर का पंखा पहाड़ी से टकरा गया, जिससे यह दुर्घटना हुई।हेलीकॉप्टर के पायलट और सह पायलट समेत पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया। दुर्घटना में घायल सह पायलट भाविन गुरुंग की इलाज के दौरान मौत हो गई।
संखुवासभा के सहायक मुख्य जिला अधिकारी मोहन घिमिरे ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि सेना और पुलिस की एक टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा जंगल से बरामद कर लिया है।