30HINT7 नेपाल: प्रधानमंत्री प्रचंड ने किया दरबार नरसंहार की जांच का ऐलान
काठमांडू, 30 मई (हि.स.)। नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने ऐलान किया है कि 22 साल पहले हुए दरबार नरसंहार की जांच की जाएगी। मंगलवार को काठमांडू में सीपीएन (माओवादी सेंटर) के पार्टी कार्यालय में उन्होंने यह ऐलान किया।
प्रचंड का कहना है कि दरबार हत्याकांड का सच सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि देश में हुई पिछली बड़ी हत्याओं की भी जांच की जाएगी।
1 जून, 2001 को नेपाल के नारायणहिटी दरबार में नरसंहार हुआ था। इस नरसंहार में तत्कालीन राजा वीरेंद्र शाह, रानी ऐश्वर्या और परिवार के सभी सदस्य मारे गए थे। इस घटना में कुल 9 लोगों की मौत हुई थी।
घटना की जांच के लिए बनी कमेटी ने रिपोर्ट पेश की थी कि तत्कालीन युवराज दीपेंद्र ने अपने माता-पिता समेत 8 लोगों की हत्या कर खुदकुशी कर ली थी। नेपाली जनता इस रिपोर्ट पर शक करती रही है।