24HREG144 बुनकरों के उत्थान के लिए हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग चला रहा कई योजनाएं : डॉ0 राजा राम
हरदोई, 24 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से हथकरघा एवं पावरलूम उद्योग से जुड़े बुनकरों के आर्थिक तथा सामाजिक उत्थान हो रहा है। यह बातें बुधवार को हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग लखनऊ परिक्षेत्र उपायुक्त निबंधक, सहायक आयुक्त डॉ0 राजा राम ने कही।
उन्होंने बताया इन योजनाओं में मुख्यमंत्री बुनकर सौर उर्जा योजना संचालित है, जिसमें पांच किलोवाट से अधिक विद्युत धारक पावरलूम बुनकरों को उनके उत्पाद की लागत कम करने के लिए गैर पारम्परिक ऊर्जा-सौर ऊर्जा का लाभ दिलाने की योजना संचालित है। इसमें सौर उर्जा सयंत्र लीथियम बैटरी के साथ सामान्य पावरलूम बुनकरों को 50 प्रतिशत अनुदान तथा अनूसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पावरलूम बुनकरों को 75 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था की गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री हैण्डलूम एवं पावरलूम उद्योग का विकास योजना, झलकारी बाई कोरी हैण्डलूम एवं पावरलूम उद्योग का विकास योजना जिसमें सामान्य एवं अनुसूचित जाति के हथकरघा एवं पावरलूम बुनकरों को उनके उत्पाद की गुणवत्ता को उच्चीकृत करने के लिए नये हथकरघा पिट्लूम एवं फ्रैम लूम मय सहवर्ती उपकरण तथा जैकार्ड सहित क्रमशः 80 प्रतिशत, 75 प्रतिशत अनुदान के साथ पावरलूम बुनकरों को सामान्य पावरलूम, सेमी आटोमैटिक पावरलूम 60 प्रतिशत के अनुदान के साथ कार्यशाला निर्माण हेतु राजकीय अनुदान योजनान्तर्गत प्राविधानित है।
सहायक आयुक्त ने बताया कि ऐसे ही एक और योजना अटल बिहारी बाजपेयी पावरलूम बुनकर फ्लैट रेट योजना संचालित है, जिसमें पावरलूम बुनकरों को विद्युत फ्लैट रेट पर दिये जाने हेतु नगरीय पावरलूम बुनकरों से पांच किलोवाट 0.5 हार्स पावर से चलने वाले पावरलूम संचालन पर 400 रुपये प्रति माह, पांच किलोवाट 1.0 हार्स पावर से चलने वाले पावरलूम संचालन पर 800 रुपये प्रति माह एवं ग्रामीण पावरलूम बुनकरों से पांच किलोवाट 0.5 हार्स पावर से चलने वाले पावरलूम संचालन पर 300 रुपये प्रति माह, पांच किलोवाट 1.0 हार्स पावर से चलने वाले पावरलूम संचालन पर 600 रुपये प्रति माह पावरलूम बुनकर से लिये जाने एवं पांच किलोवाट से अधिक ग्रामीण एवं शहरी पावरलूम बुनकरों को 700 रुपये से अधिकतम सीमा इस मद में 9100 रुपये प्रति माह दिये जाने का प्राविधान है। उन्होंने बताया कि संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना में हथकरघा बुनकरों के बुनकरी कार्य की उत्कृष्टता को मान्यता देेने हेतु साड़ी, ब्रोकेड ड्रेस मटेरियल, सूत दरी, ऊलेन दरी, आसनी बेड शीट, होम फनिशिंग इत्यादि के उत्पादन पर बुनकरों को परिक्षेत्रीय स्तर पर 10 से 20 हजार तक एवं राज्य स्तर पर 25 से एक लाख रुपये तक के पुरस्कार दिये जाने का प्राविधान योजनान्तर्गत निहित है।