सरकारी पशु सेवा केंद्र झोलाछाप के सहारे

Share

07HREG28 सरकारी पशु सेवा केंद्र झोलाछाप के सहारे

बिजनौर, 7 मई ( हि.स.) । जनपद बिजनौर के ग्रामीण क्षेत्रों में खुले सरकारी पशु सेवा केंद्र झोलाछापों के सहारे है और वहां तैनात पशुधन प्रसार अधिकारी पशु सेवा केंद्रों से नदारद रहते हैं। हालात यह है कि बिजनौर जनपद के लगभग सभी पशु सेवा केंद्रों से पशुपालकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है।

विभाग द्वारा इन पशु सेवा केंद्रों पर पशुपालकों के लिए फ्री में दी जाने वाली समस्त दवाइयों को आसपास के मेडिकल स्टोर पर रखकर महंगे दामों पर बेंचा जा रहा है। पशुपालकों द्वारा इन पशुधन प्रसार अधिकारियों को घर पर विजिट करने के लिए यदि बुलाया जाता है तो यह पशुधन प्रसार अधिकारी उनके इर्द-गिर्द रहने वाले सैकड़ों की तादाद में झोलाछापों को पशुपालकों के घर भेज देते हैं जिसके कारण वे गलत इलाज तो करते ही हैं साथ ही पशुपालकों की मजबूरी का लाभ उठाते हुए उनका आर्थिक शोषण भी करते हैं।

जनपद बिजनौर के कई पशुपालकों ने बताया कि विभाग के संबंधित अधिकारियों को कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से किया गया है।

भारतीय किसान यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि झोलाछापों पर अंकुश लगाने के लिए शासन द्वारा गत वर्ष एक शासनादेश जारी किया गया था। लेकिन संबंधित विभाग ने उस शासनादेश को भी ताक पर रख दिया।