मंदसौर: पानी की बोतल बनाने वाली कंपनियों पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, सैम्पल लिये

Share

19HREG361 मंदसौर: पानी की बोतल बनाने वाली कंपनियों पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, सैम्पल लिये

मंदसौर, 19 मई (हि.स.)। जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए मंदसौर के दो बडे ड्रिकिंग वाटर पैकेजिंग प्लांट का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान त्रिपति फूड्स एवं बिवरेज जग्गाखेडी से एडिक्युवा ड्रिकिंग वॉटर बोटल एक लीटर पैक और 7 सेस पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर पाउच और सिटीलिंक फूड्स एण्ड बिवरेज ग्राम भूखी मंदसौर से सेलेब्रेटी पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर का नमूना लिया गया। तीनों नमूनों को विधिवत सील बंद कर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। जब्त नमूनों की जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।

श्री जामोद ने बताया कि दोनों संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।