24HENT5 फिल्म ”चिंगारी” के सेट पर आपस में ही भिड़ गई आकांक्षा अवस्थी और विनीत विशाल
भोजपुरी फिल्म ”चिंगारी” के सेट पर उस समय सब अवाक रह गए, जब फिल्म की अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी और अभिनेता विनीत विशाल आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे के साथ हाथापाई करने लगे और इस दौरान आकांक्षा अवस्थी जमीन पर जा गिरीं। फिर क्या था आकांक्षा अवस्थी ने घायल शेरनी की तरह पलटवार किया और विनीत विशाल के गिरेबान पर बंदूक तान दी। इसके बाद फिल्म के निर्देशक कन्हैया विश्वकर्मा ने कट बोल दिया। दरअसल, आकांक्षा अवस्थी और विनीत विशाल फिल्म ”चिंगारी” की शूटिंग में इन दिनों उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन में व्यस्त हैं, जिसके एक्शन सीक्वेंस की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने लगी है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म ”चिंगारी” में आकांक्षा अवस्थी एक कॉप की भूमिका में नजर आने वाली हैं जबकि विनीत विशाल फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं। ऐसे में दोनों के ऊपर एक एक्शन सीक्वेंस को फिल्माया गया, जिसकी तस्वीर अब वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर को लेकर आकांक्षा अवस्थी ने कहा कि अभिनय में मुझे नई चुनौतियों का सामना करने में मजा आता है। मेरी पहली फिल्म एक्शन बेस्ड थी लेकिन इस फिल्म में मुझे एक्शन करने को मिला है। यह मेरे लिए नया अनुभव है। फिल्म में मुझे पुलिस की वर्दी पहनने को मिली, जिससे मुझे पुलिस की जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को समझने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है। उम्मीद करती हूँ फिल्म सभी को पसंद भी आएगी।