राजगढ़ः उपनिरीक्षक से झूमा झटकी कर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले पर केस दर्ज

Share

19HREG364 राजगढ़ः उपनिरीक्षक से झूमा झटकी कर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले पर केस दर्ज

राजगढ़, 19 मई (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना में शुक्रवार सुबह शिकायती आवेदन पर पूछताछ के लिए बुलाए गए युवक ने थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक के साथ गाली- गलौंज कर अभद्रता की। साथ ही पत्नी के थानेदार होने की धमकी देते हुए झूमाझटकी करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाली। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर के अनुसार भंवरगंज ब्यावरा निवासी रिंकू पत्नी रवि सुनेरी ने शिकायती आवेदन किया था कि उसका देवर पुनीत पुत्र भीमचंद सुनेरी घरेलू विवाद के चलते गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता था। शिकायत पर पूछताछ के लिए पुनीत सुनेरी को थाना में बुलाया गया, जो शुक्रवार अलसुबह 4 बजे थाने में पहुंचा और रात्रि ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक दीपांकर गौतम से गाली-गलौज कर अभद्रता करने लगा। समझाने पर पुनीत कहने लगा कि उसकी पत्नी भी थानेदार है। एसआई के द्वारा विरोध करने पर आरोपित पुनीत ने झूमाझटकी करते हुए जान से मारने की धमकी दी और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने प्रकरण में आरोपित पुनीत के खिलाफ धारा 353, 332, 186, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया।