सपा ने की स्व. मनन दूबे के परिजनों को तीन लाख की आर्थिक मदद

Share

28HREG97 सपा ने की स्व. मनन दूबे के परिजनों को तीन लाख की आर्थिक मदद

बलिया, 28 मई (हि. स.)। समाजवादी पार्टी ने अपने फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी रहे स्व. मनन दूबे के परिजनों को तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रविवार को मनन दूबे के पिता रमेश दूबे को तीन लाख रुपये का चेक सौंपा गया।

समाजवादी छात्रसभा से जुड़े रहे मनीष दूबे ”मनन” की तीन महीने पहले विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई थी। समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्व. मनन दूबे के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की थी और आर्थिक सहायता का भरोसा दिया था।

पार्टी की तरफ से तीन लाख रुपये का चेक लेकर रविवार को जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, विधायक संग्राम सिंह यादव व पार्टी प्रवक्ता सुशील पाण्डेय ”कान्हजी” के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल युवा नेता स्व. मनीष दूबे ”मनन” के घर पहुंचा, जहां उनके पिता रमेश दूबे को चेक सौंपा गया। पार्टी नेताओं ने रमेश दूबे से कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व व पूरी पार्टी हमेशा साथ खड़ी है।