पन्ना: अवैध हीरा खनन पर कार्यवाही के लिए पहुंची फॉरेस्ट टीम पर हमला, दो वनकर्मी घायल

Share

28HCRI34 पन्ना: अवैध हीरा खनन पर कार्यवाही के लिए पहुंची फॉरेस्ट टीम पर हमला, दो वनकर्मी घायल

पन्ना, 28 मई (हि.स.)। जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिश्रमगंज के सरकोहा बीट में हीरा खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंची फारेस्ट टीम पर हमला करने का एक मामला सामने आया है जिसमें बताया गया है कि सिर पर कुल्हाड़ी लगने के बाद भी बीट गार्ड अर्पित चौरसिया ने बहादुरी का परिचय देते हुए आरोपित को दबोचा, लेकिन खनिज माफियाओं के कई लोग मौके पर पहुंच कर आरोपित को छुड़ा ले गए।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्रामगंज रेंजर को लगातार सूचना मिल रही थी कि सरकोहा बीट के जंगलों में अनगिनत हीरा खदाने संचालित हैं, बताया जा रहा है कि कुछ रसूखदार हीरा खनन माफिया जंगलों में हीरा खदानें संचालित करवा रहे हैं जिससे ना केवल जंगल तबाह हो रहे हैं, बल्कि वन्य प्राणियों के रहवासी भी उजड़ रहे हैं, यहां मिलने वाले हीरों की अंतर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तस्करी होती है, यहां खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि कार्रवाई करने वाले वन कर्मियों पर हमला करने से भी नहीं चूकते। रविवार को फॉरेस्ट टीम पर हमला करने वालों के नाम एलम सिंह यादव, जगदीश सिंह यादव, राजेन्द्र सिंह यादव, चंदन सिंह यादव बताए गए हैं, इन्हें छुड़ाने वालों के नाम अभी सामने नहीं आ पाए हैं इनमें से कुछ लोग सरकोहा और कुछ बिलखुरा के बताए जा रहे हैं।