जूनियर राष्ट्रीय वालीबाल चैंपियनशिप के लिए अनूपपुर की बेटी दीपिका का चयन, माता-पिता बोले बेटी पर है गर्व

Share

21HREG171 जूनियर राष्ट्रीय वालीबाल चैंपियनशिप के लिए अनूपपुर की बेटी दीपिका का चयन, माता-पिता बोले बेटी पर है गर्व

अनूपपुर, 21 मई (हि.स.)। जिले की बेटी दीपिका दुबे का चयन जूनियर राष्ट्रीय वालीबाल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। मध्यप्रदेश एमेच्योर वालीबाल एसोसिएशन द्वारा 44 वीं सब जुनियर बालक एव बालिका वालीबाल चैंपियनशिप 2022-23 का आयोजन नर्मदापुरम जिले के रामपुर मे 17 मई से 19 मई तक आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में दिपिका दुबे, प्रतीक्षा सिह, अंकित यादव,हर्षित कुमार, अर्णव कुमार पटेल एवं शिवम राठौर ने भाग लिया था। राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता 27 मई से 1 जून तक हुगली पश्चिम बंगाल मे आयोजित की जायेगी।

दीपिका दुबे ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मप्र टीम में स्थान बनाने में कामयाब हुई है। दीपिका के चयन की खबर से घर में खुशी का माहौल है। दीपिका के माता पिता ने कहा कि जब दीपिका का जन्म हुआ तो बिटिया के जन्म के कारण रिश्तेदारों ने 2 दिन खाना नहीं खाया था। लेकिन हमने संकल्प लिया कि हम अपनी बच्चियों को हर अच्छे से अच्छी शिक्षा और खेल कूद में आगे बढ़ने हेतु कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि मेरी पांच बेटियां हैं जो शिक्षा, खेलकूद सहित हर क्षेत्र में आगे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी बेटियों पर नाज है, बेटियां हैं तो आज है हम बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं समझते, हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हमारी बेटी का चयन राष्ट्रीय टीम के लिए हुआ हैं। पिता ने कहा कि मैं सुनता था कि बच्चों का चयन राष्ट्रीय टीम में होता है लेकिन आज मैं सौभाग्यशाली अपने आपको महसूस करता हूं कि मेरी बच्ची का भी राष्ट्रीय टीम में खेलेगी।

दीपिका के पिता अंजनी प्रसाद दुबे एसईसीएल बिजुरी कोल माइंस के सर्वे विभाग में पदस्थ हैं माता प्रेमवती देवी गृहणी हैं। दीपिका पांच बहने एवं एक भाई हैं। दीपिका बिजुरी के एक निजी स्कूेल में दसवीं की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। विवेकानंद वॉलीबॉल बिजुरी में प्रतिदिन अभ्यास के लिए जाती है। बड़ी बहन काजल दुबे भी स्टेट लेवल क्वार्टर फाइनल खेल चुकी हैं। राष्टीय स्तर की यह प्रतियोगिता 27 मई से 1 जून तक पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में आयोजित की जायेगी।

दिपिका का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर जिला वॉलीबॉल संघ अनूपपुर के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने कहा हमारे जिले की बेटियां भी किसी से कम नहीं। सिर्फ दिल दिमाग में एक सोच की जरूरत होती है। आज हमारे देश में बेटियों हर क्षेत्र में बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर जिला वॉलीबॉल संघ के संरक्षक लक्ष्मण राव, अरुण कुमार सिंह, आशीष त्रिपाठी, पकज अग्रवाल,कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, राम खेलावन राठौर, उपाध्यक्ष अमित शुक्ला, सोमनाथ प्रचेता,विनोद विंधेश्वरी पांडे, विनोद सोनी,रमेश तिवारी, सचिव रामचन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव, सहकोषाध्यक्ष उमेश राय, सह सचिव दिनेश कुमार सिह चंदेल, मिथलेश सिह नेताम, हरिशंकर यादव,सुमीता शर्मा खिलाड़ी सुरेन्द्र शर्मा, स्टेट रेफरी अतुल कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार पनिका सहित सभी पदाधिकारीयो ने की सफलता पर बधाईदेते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।