हमीरपुर के शिवम को इंटरमीडियेट बोर्ड एग्जाम में यूपी में मिला पांचवां स्थान

Share

26HREG5 हमीरपुर के शिवम को इंटरमीडियेट बोर्ड एग्जाम में यूपी में मिला पांचवां स्थान

-श्रेयांश को हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में यूपी में मिला नौंवा स्थान

-सरस्वती विद्यामंदिर इंटरकालेज में छात्रों की कामयाबी से जश्न

हमीरपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। मंगलवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। हाईस्कूल में श्रेयांश ने 600 में 580 अंक पाकर जनपद में पहला व प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त किया। जबकि इंटर में शिवम कुमार ने 500 में 483 अंक पाकर जनपद में प्रथम व प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्र भविष्य में डाक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते है। फिलहाल जिले में इस बार हाईस्कूल का रिजल्ट 91.54 व इंटरमीडिएट का 76.07 प्रतिशत रहा।

जिले में हाईस्कूल में 16814 पंजीकृत छात्रों में 16072 ने परीक्षा दी। वहीं इंटर मीडिएट में 14910 के सापेक्ष 14354 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें 11009 सफल रहे। हाईस्कूल में शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के श्रेयांश ने 96.67 प्रतिशत नंबर पाकर जनपद व विद्यालय में टॉप करते हुए प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त किया है। जबिक एसडीवीएम इंटर कालेज सुमेरपुर के अंश साहू ने 96.50, सरस्वती विद्या मंदिर मौदहा के अर्थ अवस्थी व एसबीएसएन सरस्वती बाल मंदिर राठ की शिखा राजपूत ने 95.67, सरस्वती विद्या मंदिर मौदहा के कमल राज ने 95.50, चित्रगुप्त इंटर कालेज राठ के दीपांशु कौशिक ने 95.17, जीआरवी इंटर कालेज राठ के योगेंद्र सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर हमीरपुर की काजल, चित्रगुप्त इंटर कालेज की अंशिका वर्मा व पूजा देवी, सेंट पॉल इंटर कालेज मौदहा के शिवांश त्रिपाठी ने 95, कामता प्रसाद इंटर कालेज सुमेरपुर की खुशी ने 94.50,

सरस्वती विद्या मंदिर हमीरपुर के मयंक सोनी, सरस्वती विद्या मंदिर मौदहा के नीरज, चित्रगुप्त इंटर कालेज राठ की प्रज्ञा, सेंट पॉल इंटर कालेज मौदहा के मो.अकबर खान व एसबीएसएन सरस्वती बाल मंदिर राठ की अंजली अग्रवाल ने 94.33, राजकीय बालिका इंटर कालेज हमीरपुर की आस्था त्रिपाठी, सरस्वती विद्या मंदिर हमीरपुर के अंकुश राज, सरस्वती विद्या मंदिर मौदहा के पुसकल यादव, चित्रगुप्त इंटर कालेज राठ के अतुल कुमार, पं.दीनदयाल इंटर कालेज चिकासी के मंजेश कमार, एसबीएसएन सरस्वती बाल मंदिर राठ की अनन्या तिवारी ने 94.17 तथा सेंट पॉल इंटर कालेज मौदहा के अभिनव साहू व एसबीएसएन सरस्वती बाल मंदिर राठ के अयुश चौधरी ने संयुक्त रूप से 94 प्रतिशत अंक पाकर दसवां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार इंटर में सरस्वती विद्या मंदिर हमीरपुर के शिवम कुमार ने 96.60 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में प्रथम व प्रदेश में पांचवां स्थान पाकर जनपद व विद्यालय का नाम रोशन किया है।

जबकि श्रीविद्या मंदिर इंटर कालेज हमीरपुर के छात्र श्याम व बीएनवी इंटर कालेज राठ के हरगोविंद ने संयुक्त रूप से 95.40 अंक पाकर जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि तीसरा स्थान सरस्वती विद्या मंदिर हमीरपुर के भावेश गुप्ता ने 94.80, चौथा जीआरवी इंटर कालेज राठ की सुषमा 94.60, पांचवां सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज राठ के वैभव गुप्ता 93.80, छठा सरस्वती विद्या मंदिर हमीरपुर के रजत राठौर 93.60, सातवां सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज राठ के राहुल कुमार 92.60, आठवां एसवीडीपी इंटर कालेज रागौल के प्रांशु शिवहरे व चित्रगुप्त इंटर कालेज राठ हिमांशु ने 92.40, नौवां सरस्वती विद्या मंदिर हमीरपुर की अंशी 92.20 व दसवां स्थान सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज राठ की सलोनी 91.80 प्रतिशत अंक हासिल किए।