मेरठ में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाला रूट मार्च

Share

19HREG425 मेरठ में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाला रूट मार्च

मेरठ, 19 अप्रैल (हि.स.)। आगामी त्यौहारों पर शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था को देखते हुए बुधवार शाम को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रूट मार्च निकाला। इस दौरान लोगों ने जनपद में अमन-चैन कायम रखने का आश्वासन दिया।

एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल, आईजी मेरठ रेंज नचिकेता झा, आयुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे., जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी पीयूष कुमार, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्वत, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी ने सुरक्षों बलों के साथ बुधवार शाम को रूट मार्च निकाला। सुरक्षा बल के साथ यह रूट मार्च बेगमपुल से होते हुए सोतीगंज, जली कोठी, खैरनगर, सुभाष बाजार, कोतवाली, लिसाडी गेट चौपला, गोला कुंआ, हापुड अड्डे तक किया गया। रूट मार्च के दौरान जगह-जगह आम लोगों ने आश्वासन दिया कि जनपद में अमन-चैन कायम रहेगा। अधिकारियों ने कहा कि मेरठ जनपद का अमन-चैन और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।