नेपाल में भेरी नदी पर बना पुल गिरने से एक भारतीय समेत चार लोगों की मौत

Share

20HINT12 नेपाल में भेरी नदी पर बना पुल गिरने से एक भारतीय समेत चार लोगों की मौत

काठमांडू, 20 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल में भेरी नदी पर बना पुल गिरने से गुरुवार को एक भारतीय नागरिक समेत चार लोगों की मौत हो गई। जाजरकोट के जिला प्रशासनिक अधिकारी हरिश्चंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है । हादसा नलगाढ़ नगर पालिका के जाजरकोट स्थित भेरी कॉरिडोर में निर्माणाधीन बेले पुल के गिरने से हुआ।

जाजरकोट के जिला प्रशासनिक अधिकारी हरिश्चंद्र शर्मा ने बताया कि पुल गिरने से 9 लोग घायल हो गए, जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई । उन्होंने बताया कि मृतकों में एक भारतीय नागरिक भी है।

निर्माण के दौरान क्रेन बीच में पहुंचते ही पुल टूट गया। शर्मा ने बताया कि घटना में शामिल 9 लोगों में चालक नेपाली और 8 भारतीय राजमिस्त्री हैं । उन्होंने चालक की मौत की पुष्टि की है।

टूटे पुल का निर्माण जाजरकोट और रुकुम पश्चिम जिलों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए किया जा रहा था। शर्मा ने बताया कि घटना में घायल हुए लोगों का इलाज रुकुम अस्पताल में चल रहा है।