वाहन चोरी गिरोह के 03 सदस्य गिारफ्तार, दो बाइक बरामद

Share

25HREG55 वाहन चोरी गिरोह के 03 सदस्य गिारफ्तार, दो बाइक बरामद

हरिद्वार, 25 अप्रैल (हि.स.)। थाना सिडकुल पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की दो मोटर साइकिल भी बरामद की हैं।

विगत दिनों सिडकुल क्षेत्र से बाइक चोरी के मामले प्रकाश में आए थे। पुलिस ने बाइक मामलों में मुकद्मा दर्ज कर चारों की तलाश शुरू कर दी थी। इसी के चलते पुलिस ने सिडकुल स्थित एबीबीची चौक से तीन चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अमित कुमार, पंकज कुमार व प्रवेन्द्र बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।