19HREG448 बसपा ने कानपुर मेयर पद के लिए अर्चना निषाद को बनाया उम्मीदवार
कानपुर(कान्हापुर), 19 अप्रैल (हि.स.)। बहुजन समाजवादी पार्टी ने अर्चना निषाद को कानपुर मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया। बसपा ने यहां से बैकवर्ड कार्ड खेला है। लेकिन अब तक भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। हालांकि कई नाम को लेकर चर्चा हो रही है।
इससे पूर्व भी अर्चना निषाद 2017 में बसपा से महापौर पद का चुनाव लड़ चुकी है। लेकिन वह सफल नहीं हो सकी और चौथे नम्बर थी। एक फिर बहुजन समाजवादी पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी घोषित किया है।
निषाद जाति से ताल्लुक रखने वाली अर्चना निषाद पर महापौर पद के उम्मीदवार के तौर पर बसपा ने एक बार फिर भरोसा जताया है। कानपुर नगर निगम के लिए मेयर पद के चुनाव के लिए 110 वार्ड में 535 मतदान केंद्र बनेंगे। जिसमें 1752 मतदान स्थल पर वोटिंग होगी, कानपुर नगर निगम चुनाव के लिए कुल 2217517 मतदाता है।