प्रधान डाकघर की टीम बनी मानसून वॉलीबाल की चैम्पियन

Share

17HSPO9 प्रधान डाकघर की टीम बनी मानसून वॉलीबाल की चैम्पियन

– देव स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम बनी उपविजेता

प्रयागराज, 17 अक्टूबर (हि.स.)। स्थानीय देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल बसवार, चाका में जिला वॉलीबाल संघ, प्रयागराज के तत्वावधान में दो दिवसीय “जिला स्तरीय मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता” सम्पन्न हुई। फाइनल मैच में प्रधान डाकघर की टीम ने देव स्पोर्ट्स हॉस्टल 25-19 और 25-21 अंकों से हराकर मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच म्योहॉल हॉस्टल प्रयागराज और प्रधान डाकघर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें प्रधान डाकघर की टीम ने म्योहॉल हॉस्टल को 25-18 और 25-22 अंकों से हराया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में देव स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीम ने पुलिस लाइन क्लब प्रयागराज की टीम को 25-16, 30-32 व 25-18 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता में फूलचंद गुप्ता, सतेंद्र पांडेय, मुकेश शुक्ला, धनंजय राय, विकास बाल्मीकि, असफाक अहमद, रवि वर्मा, संतोष भास्कर, राजू पाल ने रेफरी का कार्य किया।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी एसपी, एसटीएफ प्रयागराज नवेंदु कुमार एवं विशिष्ट अतिथि सुभाष पांडेय, अध्यक्ष सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स, उत्तर प्रदेश ने विजेता एवं उपविजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों व ऑफिसियल्स को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किया। जिला वॉलीबाल संघ, प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने अतिथियों को बैच व बुके प्रदान कर स्वागत किया।

मेजबान स्कूल के निदेशक चंद्रभान राय ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। अंत में आर.पी.शुक्ला ने समस्त प्रतिभागी टीम के खिलाड़ियों, दर्शकों तथा आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समारोह के समापन की घोषणा की।