उज्जैन: सीएम शिवराज ने किया महाकाल लोक के द्वितीय चरण का भूमिपूजन

Share

18HREG126 उज्जैन: सीएम शिवराज ने किया महाकाल लोक के द्वितीय चरण का भूमिपूजन

उज्जैन, 18 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मंगलवार दोपहर उज्जैन आए। आपने यहां महाकाल लोक के प्रथम चरण के भव्य लोकार्पण समारोह के लिए संतों का आभार माना और सम्मान किया। साथ ही द्वितीय चरण के लिए भूमिपूजन भी किया।

श्री चौहान हेलीपेड से सीधे कालिदास अकादमी स्थित पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल पहुंचे। यहां उनका सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया था। श्री चौहान ने मंच पर विराजे संतों का पूष्प वर्षा के साथ सम्मान किया। साथ ही महाकाल लोक के लोकार्पण को लेकर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। महाकाल लोक आयोजन समिति के सदस्यों को भी धन्यवाद दिया।

यहां से श्री चौहान हरी फाटक ओव्हरब्रीज के इंदौर फोरलेन उतार पर गए। यहां पूर्व में स्थित मन्नत गार्डन, जोकि शासन की भूमि थी तथा कथित भूमाफिया से शासन ने इस भूमि को रिक्त करवाया था पर महाकाल लोक के द्वितीय चरण का भूमि पूजन किया। द्वितीय चरण अन्तर्गत मेघदूत वन बनेगा। इस अवसर पर उन्होंने जेके सीमेंट के द्वारा निर्मित एवं महाकाल मंदिर को अर्पित अतिथि गृह का लोकार्पण भी किया।