शील प्रकाश भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में शामिल

Share

प्रयागराज, 21 सितम्बर (हि.स.)। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) द्वारा भारत और बांग्लादेश के बीच आयोजित होने वाली द्विपक्षीय दिव्यांग क्रिकेट सीरीज के लिए प्रयागराज के शील प्रकाश का चयन भारतीय टीम में किया गया है।

दोनों देशों की टीम 24 सितम्बर से पांच अक्टूबर के बीच एक वनडे, एक टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलेगी। बायें हाथ के ऑलराउंडर शील प्रकाश झूंसी स्थित वर्मा क्रिकेट अकादमी में कोच पवन वर्मा से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। शील के चयन पर हरिशचंद्र प्रजापति, मोहम्मद हारून, सचिन प्रकाश सिंह एवं नितिन यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।