अल्मोड़ा,11अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी ब्रह्मानंद डालाकोटी और शिवराज बनौला ने इस बार जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह का बहिष्कार कर नगरखान में ध्वजारोहण करने की बात कही है।
दोनों राज्य आंदोलनकारियों ने कहा है कि इस बार धौलादेवी -भैसियाछाना विकास खंडों के उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर नगरखान तिराहे पर ध्वजारोहण करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार इन विकासखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों के राज्य आंदोलनकारी जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह का बहिष्कार करेंगे।
जारी बयान में उन्होंने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि जिला स्तर आयोजित कार्यक्रमों में राज्य आंदोलनकारियों को अंतिम समय में फोन की सूचना पर आमंत्रित किया जाता है किन्तु कार्यक्रम में वे केवल दर्शक की तरह भागिदारी करते हैं उन्हें कोई उचित सम्मान नहीं दिया जाता।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के बहिष्कार का दूसरा बड़ा कारण राज्यआंदोलनकारियों के चिह्नीकरण में देरी तथा उन्हें दी जा रही सुविधाओं के सुधार में शासन प्रशासन की बेरुखी भी है ।
उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों द्वारा पेटशाल ,डालाकोट,गिरचोला गावों को राज्य आंदोलनकारी गांव घोषित करने की काफी समय से की जा मांग पर सरकार ने विचार तो नहीं किया उलटे राज्य बनने के बाद इन गांवों की घोर उपेक्षा शासन -प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा की गयी।
इसलिए इन विकासखंडों के राज्य आंदोलनकारी क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलनात्मक कार्रवाई की भी रणनीति इसी दिन बनायेंगे।