मंत्री व खेल निदेशक ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

Share

-गिरीश यादव ने कहा, जिलों में हों अधिक खेल प्रतियोगिताएं

लखनऊ, 17 अगस्त (हि.स.)। आजादी के अमृत महोत्सव पर 15 अगस्त से चली रही प्रतियोगिताओं का बुधवार को समापन हो गया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि जनपदों में अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये, जिससे अधिकतम खेल प्रतिभाएं निकल कर सामने आयें। मुझे आज यहां आकर अत्यन्त हर्ष का अनुभव हो रहा है कि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एवं समस्त खेल संघ एवं जिला प्रशासन ने मिलकर इतना सुन्दर आयोजन किया। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग मिलकर भविष्य में और अच्छा आयोजन करेंगे व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेंगे। उप्र सरकार के द्वारा सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों का कोटा दो प्रतिशत कर दिया गया है। यही नहीं राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेल एवं ओलम्पिक के पदक विजेताओं को सीधे राजपत्रित पद पर सुशोभित किया जायेगा।

इस अवसर पर मंत्री गिरीश यादव व खेल निदेशक आरपी सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और पुरस्कार वितरित किये। निदेशक खेल ने कहा कि जनपद लखनऊ में एक साथ 17 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना बड़े हर्ष की बात है। आगे चलकर ये खिलाड़ी निश्चय ही प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर मुनव्वर अंसार, सीईओ उप्र जूडोसंघ, बीआर वरुण, सचिव जिला एथलेटिक्स संघ, रंजीत यादव, सहदेव, राजेश आदि ने सहयोग किया।