दंगों से निपटने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने किया अभ्यास

Share

वाराणसी, 21 अप्रैल (हि.स.)। गृह मंत्रालय और पुलिस महानिदेशक आरएएफ सेक्टर नई दिल्ली के निर्देश पर दंगा की स्थिति से निपटने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स के जवान और अफसर सतर्क हैं। गुरूवार को शिवपुर थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ शाखा आरएएफ के जवानों ने दंगों से निपटने के लिए परचितिकरण अभ्यास किया।

आगामी त्यौहारों को देख आरएएफ 91-बी बटालियन के उप कमांडेन्ट रामप्रकाश यादव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर भरत सिंह और उपनिरीक्षकों के साथ शिवपुर क्राइम इंस्पेक्टर नरेन्द्र मिश्रा फोर्स के साथ थाने की भौगोलिक स्थिति जानने के साथ संवेदनशील इलाकों में भ्रमण पर निकले। अफसरों ने इलाके की खुफिया जानकारी लेने के साथ शिवपुर रेलवे क्रासिंग, गिलट बाजार होते हुए चाँदमारी इलाके में पैदल गश्त किया। पुलिस अफसरों ने बताया कि द्रुत कार्य बल (आरएएफ) का कार्य दंगा सदृश्य परिस्थितियों के उत्पन्न होने की स्थिति में शीघ्र अति शीघ्र पहुंचकर परिस्थितियों को नियंत्रित करना तथा सामान्य शांति कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करना है।

इसी क्रम में प्रदेश के प्रत्येक जनपद में दंगा से प्रभावी ढंग से निपटने,आवश्यक सूचना संकलित करने के लिए परिचित करण अभ्यास चल रहा है। परिचिति करण अभ्यास में प्लाटून में एक राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, 57 अन्य अधिकारी शामिल है। अभ्यास 7 दिनों की अवधि का है।