– कच्चे मकानों में रहने वाले 486 ग्रामीणों को किया योजना से वंचित
सीहोर, 15 मार्च (हि.स.)। ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा की प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में पात्र 531 हितग्राहियों के नाम दर्ज हैं, जिनमें से 486 हितग्राहियों को पोर्टल द्वारा उनके पास स्वयं का लेडलाइन फोन होना दर्शाकर अपात्र घोषित कर दिया गया है, जबकि हकीकत यह है कि कच्चे कबेलू चद्दर वाले घरों में तिरपाल डालकर रहने वाले अनेक ग्रामीण हितग्राहियों के पास साधारण कीपेट मोबाइल तक नहीं है।
यह मामला मंगलवार को उस समय सामने आया, जब जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आष्टा जनपद पंचायत क्षेत्र की गोविन्दपुरा के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और नजूल तहसीलदार पूर्णिामा मिश्रा को कलेक्टर डॉ. चंद्रमोहन ठाकुर और जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या बताई। ग्रामीणों ने बताया कि हमें वेवजह आपात्र किया गया है। हमारे पास कोई लेडलाइन फोन नहीं है। मामले की निष्पक्ष जांच कराकर योजना का अवैधानिक रूप से लाभ ले चुके अपात्र लोगों सहित लेडलाईन फोन कनेक्शन होने की झूठी जानकारी सरकारी दस्तावेजों और पोर्टल में दर्ज करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाहीं करने और निष्पक्ष जांच कराकर पात्र 486 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में आसाराम,, कालूराम, आत्माराम, सिद्धू लाल, राजपाल, रामेश्वर, प्रह्लाद सिंह, हरि सिंह, सुनील, अंबाराम, धारा सिंह, राम रतन, सेवा राम, भगत सिंह, संतोष, अखिलेश, अर्जुन, बाबूलाल रशीद खा, लाल सिंह, पूर्ण सिंह, हेमराज, हजीरा लाल,भगत भाई सुगन बाई, बाबूलाल, घासीराम, लाल सिंह, संतोष, बाबूलाल, गेंदालाल, ओम प्रकाश, चंदर सिंह आदि ग्रामीण शामिल है।