धर्म जागरण समन्वय ब्रज प्रान्त की बैठक केशवधाम में संपन्न
राष्ट्र को संगठित व सर्वांगीण विकास की ओर ले जाने का लिया संकल्प
मथुरा, 14 मार्च (हि.स.)। धर्म जागरण समन्वय के ब्रज प्रान्त विधि प्रमुख मृदुल कान्त शुक्ला ने सोमवार शाम कहा कि देश तोड़ने वाली शक्तियों के कृत्यों पर नजर रखें और पीड़ितों की हर संभव मदद करें।
मथुरा में धर्म जागरण समन्वय ब्रज प्रान्त की बैठक मसानी स्थित केशवधाम सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर समाज को अपराध और नफरत विहीन बनाने व राष्ट्र को संगठित व सर्वांगीण विकास की ओर ले जाने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि धर्म जागरण समन्वय के ब्रज प्रान्त विधि प्रमुख मृदुल कान्त शुक्ला ने सभी से समाज के अन्दर नफरत फैलाने वाले तत्वों पर नजर रखने उसको शासन प्रशासन की नजर में लाने और नफरत की आग में पीड़ित हुए परिवारों को न्याय दिलाने की पहल का आह्वान किया, जिससे राष्ट्र संगठित हो सके और सर्वांगीण विकास के रास्ते पर चल सके।
इस अवसर पर धर्मजागरण समन्वय के महानगर संयोजक अपर जिला शासकीय अधिवक्ता भीष्म दत्त तोमर, जिला संयोजक विजय सिंह गुर्जर एडवोकेट, स्पेशल डीजीसी पाक्सो श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट, राजस्व के जिला शासकीय अधिवक्ता देवेन्द्र प्रताप सिंह,, एडीजीसी महेश चन्द्र गौतम, एडीजीसी भगत सिंह आर्य, एडीजीसी मुकेश बाबू गौस्वामी, एडीजीसी चन्द्रभान सिंह, एडीजीसी अभिशेक कुमार सिंह, एडीजीसी नरेन्द्र कुमार शर्मा, विभाग प्रचारक मोहन दास, अधिवक्ता केहरी सिंह गुर्जर, सुरेश प्रसाद शर्मा, मनीष ठाकुर, ब्रजेश सिंह, सुभाष चतुर्वेदी, बबलेश गुर्जर, प्रेमप्रकाश पाठक, राजकुमार गुर्जर, चेतन दीक्षित आदि उपस्थित थे। संचालन महानगर संयोजक भीष्म दत्त तोमर ने किया।