कानपुर, 04 मार्च (हि.स.)। जनपद में संगठित अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना सीसामऊ पुलिस ने जुएं की फड़ सजाए बैठे 12 जुआरियो को दबोच लिया।
बालाजी ट्रेडर्स चौकी क्षेत्र जवाहर नगर थाना सीसामऊ के पास से गिरफ्तार किये गए जुआरियों के पास से कुल 1,20,000 रुपये तथा एक ताश की गड्डी (52 पत्ते) बरामद हुये एवं जामा तलाशी से अलग-अलग कुल 11,710 रुपये नगद कुल माल 1,31,710 रुपये बरामद हुये हैं।
अभियुक्तों की पहचान
प्रभात खरे नि0 थाना काकादेव, विवेक खरे नि0 थाना काकादेव, विलेश जायसवाल नि0 थाना बजरिया, गोपाल कनौजिया नि0 थाना फजलगंज, मो0 अनवर नि0 थाना चमनगंज, रविकुमार नि0 थाना सीसामऊ, रमेश कुमार नि0 थाना सीसामऊ, रामगोपाल नि0 थाना सीसामऊ, विजय शर्मा नि0 थाना सीसामऊ, अजय शर्मा नि0 थाना सीसामऊ, लालचन्द्रउर्फलालू नि0 थाना सीसामऊ, अनिल गुप्ता नि0 थाना नजीरावाद के रूप में हुई।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र0 नि0 सूर्यबली पाण्डेय, उ0नि0 विष्णु कुमार शर्मा, उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार,उ0नि0 शिव प्रताप सिह, का0भानुप्रताप सिह, म0का0 सुन्दर लली शामिल रहे।