राजगढ़ः चार साल से गायब नाबालिग को पुलिस ने भोपाल से किया दस्तयाब

Share

राजगढ़, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के सुठालिया थाना पुलिस ने ग्राम बांसखो से चार साल पहले बिना बताए घर से गायब हुई नाबालिग किशोरी को भोपाल की जनता काॅलोनी से दस्तयाब किया है। बच्ची से मिलने पर परिजनों में खुशी की लहर छा गई।

थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने मंगलवार को बताया कि 20 जनवरी 2018 को ग्राम बांसखो निवासी किशोरी के परिजनों ने शिकायत दर्ज की, बीते रोज बच्ची बिना बताए कहीं चली गई। पुलिस ने प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने चार साल से गायब बालिका को भोपाल की जनता काॅलोनी से दस्तयाब किया, इससे पूर्व भी पुलिस टीम द्वारा भरसक प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं सकी। पुलिस द्वारा बालिका से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया, जिसे देखकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आई और आंखें नम हो गई।