कानपुर, 04 मार्च (हि.स.)। तीन दिवसीय चैलेंजर ट्राफी के पहले दिन ग्रीनपार्क में टीम ए बनाम टीम बी के बीच हुए मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। एकदिवसीय प्रारूप में खेले गए मुकाबले में गेंदबाजों ने छाप छोड़ी। वहीं, कमला क्लब में टीम सी बनाम टीम डी के बीच हुए मुकाबले में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने साझा प्रदर्शन किया।
यूपीसीए के संयुक्त सचिव मो. फहीम ने बताया कि चैलेंजर ट्राफी के लिए प्रदेश के लगभग सभी जिलों से जूनियर खिलाड़ियों को मंच दिया जा रहा है। इसमें खुद को साबित करने वाले खिलाड़ी आगामी दिनों में उप्र की जूनियर टीम का हिस्सा बनेंगे। एसोसिएशन की ओर से जूनियर, सीनियर महिला व पुरुष वर्ग की टीमों के लिए लगातार कैंप व प्रतियोगिताएं आयोजित कर उन्हें मंच दिया जा रहा है। ताकि कोरोना के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहे खिलाड़ी फिर से मैदान में आ सके।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की पहल से प्रतिभावान जूनियर खिलाड़ियों की खोज की शुरुआत की जा रही है। उप्र के विभिन्न जिलों से बेहतर खिलाड़ियों को चुनकर उनके बीच चार टीमें बनाकर चैलेंजर ट्राफी का आयोजन शुक्रवार को ग्रीनपार्क और कमला क्लब में शुरू हो गया है। इसमें बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उप्र की अंडर-14 टीम का चयन किया जाएगा। एसोसिएशन की ओर से जूनियर खिलाड़ियों को मंच मुहैया कराने के लिए चैलेंजर ट्राफी के चैलेंज से जूनियर खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखा जा रहा है।