राजगढ़, 15 मार्च (हि.स.)। तलेन थाना पुलिस ने आबकारी एक्ट के मामले में छह साल से फरार स्थाई वारंटी को मंगलवार को ग्राम रोसलाजागीर से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने मंगलवार को बताया कि 2016 में ग्राम रोसलाजागीर निवासी जगदीश भील (28) साल के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपित तभी से फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को ग्राम रोसला जागीर में दबिश देकर स्थाई वारंटी जगदीश भील को गिरफ्तार किया है।