केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय कोरोना पॉजिटिव, यशोदा अस्पताल में भर्ती

Share

गाजियाबाद :- केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। डॉ. पांडेय को गाजियाबाद जिले के कौशाम्बी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

64 वर्षीय डॉ. पांडेय को पिछले दो-तीन दिन से सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश और सीने में दर्द की शिकायत थी। सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे उन्हें अस्पताल लाया गया और सभी जरूरी टेस्ट किए गए। हॉस्पिटल में उनका कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जो पॉजिटिव निकला। इसके तुरंत बाद उनका सैंपल आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए भेजा गया, जो पॉजिटिव आया। इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद के कार्यालय को दे दी है।

हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि डॉ. पांडेय यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कोविड आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और उनका इलाज रेस्पिरेट्री एवं क्रिटिकल केयर टीम के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरके मणि, डॉ. केके पांडे, डॉ. अर्जुन खन्ना एवं डॉ. अंकित सिन्हा, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुमंतो चटर्जी, फिजिशियन डॉ. एपी सिंह की संयुक्त टीम कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी सघन निगरानी की जा रही है और उनकी हालत अभी स्थिर है। साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा और यशोदा अस्पताल के निदेशक डॉ. पीएन अरोड़ा का भी कोरोना संक्रमित होने के बाद इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।