हल्द्वानी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी में हुए घटनाक्रम को देखते हुए हल्द्वानी में कांग्रेस और किसान संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
सोमवार को हल्द्वानी में किसानों ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन करने शुरू कर दिए हैं। तिकोनिया चौराहे पर किसानों अन्य संगठनों ने यूपी सरकार का पुतला दहन किया और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता मौन जुलूस निकालकर कोतवाली तक पहुंचे। यहां उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली प्रांगण में धरना दिया।
किसानों व कांग्रेस और किसानों के अन्य संगठनों ने कोतवाली को घेर रखा है जिससे कि मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।