ग़दर के बाद फिर साथ नजर आएगी सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी, कल होगा बड़ा अनाउंसमेन्ट

Share

साल 2001 में आई फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के बाद अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल एक बार फिर से बड़े पर्दे पर एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ग़दर के बाद सनी देओल अब फिल्म ग़दर 2 लाने की तैयारी में है। सनी देओल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा किया है, जिसपर 2 लिखा हुआ है और इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा है -कथा आगे बढ़ेगी’। अभिनेता ने इस पोस्टर को साझा करने के साथ ही यह भी बताया कि कल वह एक बड़ी अनाउंसमेंट करेंगे। इस पोस्टर को सनी देओल के अलावा अभिनेत्री अमीषा पटेल और फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। वहीं इस पोस्टर के सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सनी देओल कल अपनी फिल्म ग़दर 2 की घोषणा करेंगे।

उल्लेखनीय है, सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। वहीं अब तीनों एक बार फिर से एक साथ काम करने जा रहे हैं।