देहरादून: साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस कृतसंकल्पित है। इसी क्रम में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरडीह झारखंड में बड़ी कार्रवाई की है।
वसंत विहार,देहरादून निवासी प्रमोद कुमार से सिम केवाईसी के नाम पर धोखे से एनी डेस्क डाउनलोड कराकर उनके साथ 21 लाख की साइबर धोखाधड़ी की गई। प्रमोद कुमार की रिपोर्ट पर स्पेशल टास्क फोर्स ने अपनी कार्रवाई जारी रखी और झारखंड जाकर इस घटनाक्रम के मास्टरमाइंड साइबर अपराधी अमन मंडल को थाना हीरोडीह,जनपद गिरिडीह, झारखंड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से मोबाइल फोन, दो सिम, पांच बैंक पासबुक, दो फर्जी आधार, तीन एटीएम कार्ड, किसान कार्ड व अन्य जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं।
एसटीएफ के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि एसटीएफ प्रकरणों को निस्तारित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है और हरसंभव प्रयास कर लोगों को राहत पहुंचाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि ठगों के झांसे में आकर अपना सबकुछ गंवाने से बचें।