देहरादून/मसूरी: प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार मसूरी के क्यारकुली गांव की ग्राम प्रधान कौशल्या रावत से जल-जीवन मिशन योजना के तहत वर्चुअल संवाद कर पहाड़ पर पानी और समस्या के हल पर विस्तार से बात की।
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी से कौशल्या रावत ने संवाद में जल-जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों के साथ ही होम स्टे और गांव में पर्यटकों की जानकारी दी। कौशल्या रावत से करीब पांच मिनट से ज्यादा जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों पर विचार रखे।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘पहाड़ का पानी और जवानी कभी भी पहाड़ के काम नहीं आती है। आज पहाड़ का पानी और जवानी पहाड़ के ही काम आ रही है। अब पहाड़ी क्षेत्रों में ग्राम पंचायताें के प्रयासों से पानी की समस्या दूर होती जा रही है। जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर नल’ योजना के तहत पहाड़ी क्षेत्रों में दूर-दराज के गावों में भी पानी पहुंचाया जा रहा है।संवाद कार्यक्रम को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारी गांव पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए।