नैनीताल: यूके नेवल एनसीसी की डीएसबी परिसर नैनीताल की सब यूनिट के द्वारा वरिष्ठ कैडेट्स के लिए विदाई और नए कैडेटों के लिए परिचयात्मक कार्यक्रम रैंक सेरेमनी आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने कैडेटों से अपने लक्ष्य और आदर्श ऊंचे रखने के प्रति पूर्ण समर्पण, निष्ठा के साथ के साथ कार्य करने का आह्वान किया। कमांडिंग ऑफिसर कमांडर डीके सिंह ने कैडेटों के द्वारा एनसीसी में 3 वर्षों के दौरान दिए गए योगदान की सराहना की और आशा व्यक्त की कि वह आगे अपने जीवन में एनसीसी के उच्च आदर्शों को बनाए रखेंगे।
एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ रीतेश साह ने कहा कि एनसीसी के साथ त्याग, राष्ट्रीय आदर्श, सेवा, साहस, देश प्रेम, स्वस्थ जीवन शैली, ज्ञान के प्रति आदर और देश की विभिन्नता के प्रति सम्मान अपने आप जुड़ जाते हैं, इसलिए एनसीसी कैडेट्स को इन भावनाओं को अपने व्यक्तित्व में समाहित करते हुए कार्य करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने एनसीसी कैडेटों को रैंक प्रदान किए गए।
अमन कुमार को सीनियर कैडेट कैप्टन, मनीषा तिवारी व निकिता बिष्ट को कैडेट कैप्टन सीनियर विंग एनसीसी तथा विशाल महर व अमन नेगी को कैडेट कैप्टन सीनियर डिवीजन एनसीसी चुना गया। इसके अतिरिक्त अन्य कैडेट्स को पेट्टी ऑफिसर तथा लीडिंग कैडेट के रैंक भी प्रदान किए गए।