देवस्थानम उच्चस्तरीय समिति अध्यक्ष मनोहरकांत ध्यानी से महापौर ने की मुलाकात

Share

ऋषिकेश :- ऋषिकेश की महापौर अनिता ममगाईं ने देवस्थानम उच्चस्तरीय समिति के अध्यक्ष मनोहरकांत ध्यानी से चंद्रभागा स्थित कार्यालय में चार धाम यात्रा को लेकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बारिश से बाधित हुई चारधाम यात्रा के विषय पर विचार-विमर्श किया।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में चारधाम यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इस बाबत प्रयास किये जा रहे हैं। बस टर्मिनल पर नगरनिगम ने भी पुलिस, पर्यटन, देवस्थानम, परिवहन संयुक्त रोटेशन के साथ अपना सहायता काउंटर स्थापित किया है। शहर स्वच्छ एवं सुंदर रहे, इसके लिए वह प्रयासरत हैं। इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड की ओर से महापौर का स्वागत किया गया।