गाजियाबाद : महापौर आशा शर्मा ने विधायक असलम चौधरी के खिलाफ खोला मोर्चा

Share

गाजियाबाद। हाल ही में बसपा विधायक असलम चौधरी ने कूड़े के निस्तारण को लेकर नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके खिलाफ महापौर आशा शर्मा ने मोर्चा खोल दिया है। इस संबंध में महापौर आशा शर्मा ने एक पत्र लिखकर कड़ा ऐतराज़ जताया है। जहां उन्होंने शासन, जिलाधिकारी गाजियाबाद और एसएसपी को पत्र लिखकर इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

इस संबंध में महापौर आशा शर्मा कहना है कि विधायक असलम चौधरी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।जिनका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। ऐसे में क्षेत्र में अशांति फैल सकती है जिसके लिए इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान सहित शासन को पत्र लिखा गया है क्योंकि पूरी रिसर्च और एनालिसिस के बाद गालंद में डंपिंग ग्राउंड बनने की योजना थी। जिसको शासन ने मंजूरी दी थी अब इस संबंध में अगर किसी व्यक्ति या जनप्रतिनिधि को शिकायत है तो वह संवैधानिक रूप से अपनी शिकायत शासन को भेज सकता है। जहां अंतिम फैसला शासन ही करेगा लेकिन बसपा विधायक असलम चौधरी ने मर्यादा का उल्लंघन करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है जो कि किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऐसे में इस मामले की जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित होना चाहिए ताकि संविधान और कानून व्यवस्था को सर्वप्रिय सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को इस तरह की बातें शोभा नहीं देती साथ ही निश्चित रूप से जनप्रतिनिधि को भारतीय संविधान का ख्याल रखना चाहिए ताकि वह ऐसी कोई बात ना करें जिससे सरकारी अधिकारियों उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी पड़े।

गौरतलब है कि गालंद में डंपिंग ग्राउंड बनने के मामले को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। ऐसे में महापौर द्वारा लिखा गया यह पत्र इस मामले में एक कदम और आगे बढ़ कर पूरे प्रकरण को उच्च स्तर पर ले जाने की ओर अग्रसर चुका है।