महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री से मांगा हिसाब

Share

देहरादून: महिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देवभूमि आगमन के विरोध में गुरुवार को गांधी पार्क के सामने ‘जवाब दो हिसाब दो’ कार्यक्रम के तहत धरना दिया।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा कि नरेन्द्र मोदी 2014 में किए गए अपने वादे भूल गए। महंगाई रोकने में विफल सरकार लोगों को रोजगार देने में भी पूरी तरह असफल साबित हुई है। प्रधानमंत्री का ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा कहीं धरातल पर नहीं दिख रहा है। किसानों के मामले में सरकार पूरी तरह मौन साध ली है।

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देवभूमि की जनता से 2017 में डबल इंजन की मांग की थी और जनता ने उम्मीदों के साथ विश्वास किया लेकिन आज राज्य की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।