अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा

Share

फिल्म ‘लुका छुपी’ के बाद एक बार फिर से कार्तिक आर्यन और कृति सेनन एकसाथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। दोनों कलाकार आगामी फिल्म शहज़ादा में स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे। इन दोनों के अलावा परेश रावल, मनीष रावल और रोनित बोस रॉय भी अहम भूमिका में नजर आयेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म साउथ की अला वैकुंठपुरमलो का हिंदी रीमेक है, जिसका नाम शहज़ादा रखा गया है। इस फिल्म को रोहित धवन निर्देशित कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यह फिल्म अगले साल 4 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

‘शहज़ादा’ के अलावा कृति सेनन फिल्म हम दो हमारे दो, बच्चन पांडे, भेड़िया और आदिपुरुष में नजर आएंगी। वहीं कार्तिक आर्यन इस फिल्म के अलावा धमाका, भूल भुलैया 2 और फ्रेडी में नजर आयेंगे।