हरिद्वार: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हरिद्वार जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के हरिद्वार स्थित कैंप कार्यालय पर मिला।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधि मण्डल ने कैबिनेट मंत्री स्वामी का माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनंदन किया। संस्था के जिला अध्यक्ष अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट व राजेंद्र जिंदल उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से शहर में गंदा पानी आने, गैस कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढों आदि को न भरने की समस्या से अवगत कराया।
इस पर कैबिनेट मंत्री ने समस्या के पूर्ण रूप से समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के माध्यम से प्राप्त जन समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा।